नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने सिवनीमालवा के कुचबंदिया मोहल्ला एवं बेंदीपुरा क्षेत्र में आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब सहित 1000 किग्रा महुआ लहान जब्त करते हुए 8 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए है। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 112000/- रुपए बताई जा रही है। उक्त कारवाई में आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी राहुल ढोके सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासु देवाचार्य त्रिपाठी नीलेश पवार, हेमन्त चौकसे आबकारी आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू कृष्ण कुमार पड़रिया, मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आरक्षक गोपाल रघुवंशी मनोज रघुवंशी आबकारी आरक्षक कैलाश अख॔ड़े राजेश गौर , विकास लोखंडे, गणपति बोबडे दुर्गेश पठारिया योगेश महोबिया आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
*💫🌈कुचबंदिया मुहल्ला, बेंद्रीपुरा में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही* ......*💫🌈60 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 1000 किलो महुआ लहान जप्त*
September 24, 2024
0