नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2024 -25 के पांच माह (अप्रैल से अगस्त 2024 तक) में मण्डल को कुल रुपये 799.89/- करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, इसमें से 164.15 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 406.46/- करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 27.70/- करोड़, माल परिवहन से रुपये 310.65/- करोड़, विविध आय रुपये 55.08/- करोड़ शामिल है।भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
*💫🌈वित्तीय वर्ष 2024-25 के पांच माह में पमरे भोपाल मंडल को रुपये 799.89/- करोड़ की कमाई हुई*
September 24, 2024
0