Type Here to Get Search Results !

Video

*💫💫 मेला क्षेत्र में व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण कलेक्टर ने किया*

नर्मदापुरम/प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागद्वारी मेला वर्ष 2024 का आयोजन 01 अगस्‍त से 10 अगस्‍त 2024 तक 10 दिवस के लिए पचमढ़ी जिला नर्मदापुरम में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागपुर / छिन्दवाडा / बैतुल / नर्मदापुरम / बालाघाट / सिवनी आदि जिलों से लाखों श्रद्धालुओं मेले में आ रहें है। यह मेला सावन मास में अत्यधिक बारिश में आयोजित होता है, एवं यह मेला सतपुडा नेशनल पार्क के दुर्गम पहाडों पर आयोजित होता है। श्रद्धालुओं को जाने-आने में कठिन रास्तों पर चलना होता है। जिला प्रशासन महादेव मेला समिति पचमढी के माध्यम से प्रतिवर्ष कलेक्टर के निर्देशन में मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य सेवाए, पेयजल सेवाए, एम्बूलेंस लाईट व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, सफाई कार्य एवं रास्तों का मरम्मत कार्य का प्रबंधन करती है। साथ ही मेला ड्यूटी में पदस्थ कर्मचारियों/ अधिकारियों की भोजन व्यवस्था एवं रूकने की व्यवस्था भी करती है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा मटकुली अस्थाई पुलिस चौकी/सेक्टर प्वाइंट / पगारा सेक्टर प्वाइंट का निरीक्षण कर कान-वे सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि मटकुली से पचमढी मार्ग में ट्रेफिक जाम की स्थिति न बनें। सुश्री मीना द्वारा अस्थाई बस स्टेण्ड पचमढी का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा और भी महिला शौचालय बनाने हेतु निर्देश दिये गये। निर्देश के पालन में शाम तक महिला शौचालय बनाया गया। उसके पश्चात् उनके द्वारा तहसील कार्यालय स्थिति मुख्य कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिये गये कि मेला क्षेत्र के नागद्वार, चिंतामणी, चित्रशाला, एवं काजरी में स्वास्थ्य सेवा संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त होती है, उसका निराकरण यथा संभव कराया जाये। तथा उन्‍होने मटकुली सेक्टर में भी एक एम्बूलेंस उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सक पचमढ़ी को निर्देश दिये। उसी दिन निर्देश के बाद शीघ्र ही एम्बूलेसं मटकुली सेक्टर को उपलब्ध करा दी गई। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिह रावत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपरिया संतोष तिवारी, तहसीलदार राजेश खजूरिया, तहसीलदार अनिल पटेल, तहसीलदार शक्ति तोमर, पी.डब्ल्यूडी कैलाश गुर्दे पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.