नर्मदापुरम/ सिवनीमालवा। नर्मदापुरम कमीशनर के जी तिवारी ने एस डी एम श्री मती सरोजसिंह परिहार को नगरपालिका से बाजार बैठकी ठेकेदार की शेष राशी को वापस दिलाने के मामले की जांच के निर्देश दिये। बुधवार को नर्मदापुरम कमीशनर के जी तिवारी ने तहसील कार्यालय का आकस्मिक दौरा कर कार्यालय का निरीक्षण किया। कमीशनर श्री तिवारी को इस मोके पर पीड़ितों ने अपने अपने आवेदन देकर समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान नगरपालिका की बाजार बैठकी के ठेकेदार कल्लूसिंह रघुवंशी ने नगरपालिका से अपनी शेष बची अमानत राशी लौटने से संबंधित आवेदन श्री तिवारी को दिया। जिस पर कमीशनर ने पूरी बात को ध्यान से सुनते हुए एस डी एम श्री मती सरोजसिंह परिहार को मामले की जांच कर ठेकेदार को उसकी शेष बची अमानत राशी नगरपालिका से वापस कराये जाने के निर्देश दिये। मामले के संबंध मे एस डी एम श्री मती परिहार ने कमीशनर श्री तिवारी को अवगत कराया कि नगरपालिका बाजार बैठकी ठेकेदार कल्लूसिंह रघुवंशी के अनुसार नगरपालिका से बाजार बैठकी की शेष बची अमानत राशी 7 लाख रुपया लेना शेष है। जबकि नगरपालिका का कहना है कि उसे राशी कम देना है। इसी बात को लेकर शेष बची राशी नही दी जा रही है। कमीशनर श्री तिवारी ने मामले का निराकरण शीघ्र करे जाने के निर्देश देकर सूचित करने को कहा।
*💫🌈 कमिश्नर ने नपा से ठेकेदार की राशी लौटने की जांच के दिये निर्देश*
August 29, 2024
0