Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य निरंतर जारी*

नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम जिले में बारिश के मौसम के दृष्टिगत डेंगू, मलेरिया, जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग  द्वारा अभियान के रूप में घर-घर सर्वे एवं फॉगिंग कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में जिला मलेरिया टीम द्वारा नर्मदापुरम शहर के माला खेड़ी छेत्र में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टिकरण का कार्य किया गया। ऐसे स्थान जहाँ वर्षाकाल में पानी का जमाव होता है एवं मच्छरों का लार्वा पनपने की संभावना होती है उन्हें खाली कराया गया तथा रुके हुए पानी में टीमोफॉस डाला गया। घरों के ऊपर जमा टायरों को हटवाया गया साथ ही प्रचार सामग्री का वितरण कर आम जन को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।डेंगू के मच्छर घरो के आस-पास जमा पानी, कूलर, गमले, सीमेन्ट की टंकी, पानी की होज, छत पर रखी टंकिया, मटके, टायर आदि में जमा पानी में पनपते है। आमजन से अपील की है कि डेंगू से बचाव हेतु घर के आसपास पानी न जमा होने दे। रुके हुये पानी की निकासी करे। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल डाल दे। शाम को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के खिड़की दरवाजे में मच्छर रोधी जाली लगवाये, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने कूलर, टंकी, होज, नांद, तथा पानी के कंटेनरो की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.