
नर्मदापुरम। आयुक्त नर्मदापुरम के आदेशनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में दिनांक 28 एवं 29 अगस्त 2024 को निःशुल्क दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे सहयोगी के रूप में योगेश शर्मा,निरंजन बघेल, ओमकार गोस्वामी, एवं राजेश चौधरी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. आर. एस.मेहरा ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 1500 छात्राएं अध्यनरत हैं, अधिकांश छात्राओं के पास दो पहिया वाहन है, लेकिन उनके पास लाइसेंस न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए छात्राओं के लिए निःशुल्क दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन महा विद्यालय में किया जा रहा है। संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि जिन्होंने 18 वर्ष पुर्ण कर लिए वे ड्राइविंग लाइसेन्स आवश्यक रूप से बनवाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, सुरक्षा उपकरणों के साथ ही वाहन चलाएं। उचित सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा वहुत आम होता जा रहा है अतः स्वयं व अन्य की जीवन रक्षा हेतु सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। योगेश शर्मा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान एवं भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सड़क सुरक्षा की जानकारी व विस्तार से सड़क सुरक्षा नियम पर विस्तार से छात्राओं को अवगत कराया। अंत मे सभी छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलवाई गई। निःशुल्क दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैंप में जिला परिवहन विभाग द्वारा 175 लर्निंग लाइसेन्स छात्राओं के बनाये गए। कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्री रविन्द्र कुमार चौरसिया, श्री स्नेहनशू सिंह, डॉ संजय आर्य, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. तरुणा तिवारी, कु. करिश्मा कश्यप, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया तथा छात्राएं उपस्थित रही।