नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।म.प्र. पंचायत राज संचालनालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा में बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक -बालिकाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं । बाल सभा के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पोषण-स्वास्थ्य-खेलकूद के विषयों पर सहभागी ढंग से चर्चा करते हुए इन विषयों पर जागरूकता एवं समझ विकसित करना है। बालसभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा की सरपंच सुश्री अमृता लिटोरिया ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु खेलकूद की संस्कृति पर भी ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन बाल सभाओं के माध्यम से "कोई भी बच्चा पीछे ना छूटे" की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता के अनुरूप स्थानीय स्तर पर बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। मेरा सभी बच्चों से आग्रह है कि वह अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने और आगे बढ़े। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव हितेश मनवारे द्वारा बाल सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया ।उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक वर्ष में चार बाल सभाओं का आयोजन किया जाना है। जिसमें राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विशेष बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है। इन बाल सभाओं में प्रमुख विषय के रूप में ''शिक्षा का अधिकार'' और ''खेल का अधिकार'' और शीर्षक "पढ़ोगे- खेलोगे बनोगे लाजवाब" दिया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण हेतु थीम-3 "बाल हितेषी पंचायत" एवं थीम- 9 "महिला हितेषी पंचायत" के अंतर्गत इन बाल सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। सहायक सचिव अंकित गौर द्वारा इस महत्वपूर्ण बाल सभा में किशोर युवाओं की भागीदारी और ग्राम विकास योजना में अपने मुद्दों को शामिल करने विषय पर बात रखी गई। उन्होंने बताया कि युवाओं की इस पीढ़ी को प्रशिक्षित व जागरूक करने की आवश्यकता है।तभी हम आने वाली पीढियां के लिए बेहतर भविष्य को आकार दे पाएंगे। समाज सेवी आशुतोष लिटोरिया द्वारा बाल सभा में प्रेरक गीत "जीवन में कुछ करना है, तो मन को मारें मत बैठो " सुनाया गया ।उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में कितनी भी विषम परिस्थितियों आ जाएं। हमें अपने आत्मविश्वास को नहीं डगमगाने देना है ।हमें अपनी प्रतिभा और शक्ति को पहचानते हुए कुछ ना कुछ रचनात्मक नवाचार अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम समाज को क्या कुछ अच्छा दे सकते हैं इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रेरणास्पद प्रसंगों और कहानियों के माध्यम से विस्तार से बच्चों से संवाद किया। बाल सभा में संकुल प्राचार्य राकेश साहू ने बच्चों से खेलकूद प्रतियोगिताओं में अग्रणी रूप से भाग लेने का आह्वान किया। शिक्षक विनोद छिरोले द्वारा जिले की महान खेल प्रतिभा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विवेक सागर का उल्लेख कर बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शिक्षिका संध्या वर्मा, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में किशोर बालक -बालिका उपस्थित रहें।
*💫🌈हिरनखेड़ा में हुआ बाल सभा का आयोजन*
August 30, 2024
0