नर्मदापुरम। स्प्रिगडेल्स स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया इसमें नन्हे मुन्ने बच्चे नटखट गोपाल की भूमिका में नजर आए और बालिकाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में राधा रानी बनकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने राधाकृष्ण के साथ साथ वासुदेव, देवकी, ग्वाले, गोपियों की वेषभूषा में सुंदर प्रस्तुति दी। प्री प्राइमरी के बच्चों ने कृष्ण मटकी सजाओ प्रतियोगिता (कक्षा एलके जी), कृष्ण झूला बनाओ प्रतियोगिता (कक्षा यूकेजी) एवं कृष्ण बांसुरी बनाओ प्रतियोगिता (कक्षा नर्सरी) में भाग लिया।सभी प्रतियोगियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किए गए। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बुद्धि और चातुर्य से बुराई पर विजय प्राप्त की। सभी बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ नृत्य करते हुए कृष्ण लीला का आनंद लिया।
*🌈💫स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम*
August 26, 2024
0