नर्मदापुरम( नेहा मालवीय)। जिला मुख्यालय के कोठी बाजार क्षेत्र मे स्थित सब्जी मंडी के समीप पीएचई कार्यालय के समीप अवैध गतिविधियों जमकर संचालित हो रही है।पूर्व मे सब्जी मंडी क्षेत्र से चेन स्नेचिंग, वाहनो का चोरी होना और मोबाइल चोरी होने जैसी अनेक घटनाये भी यहा हो चुकी है। प्रत्यक्ष दशिॅयो की माने तो शाम होते सब्जी मंडी शराबियो के लिये आहाता का रूप ले लेता है।ऐसा नही है कि पुलिस सहित जिम्मेदार अधिकारियो को इसकी जानकारी नही है लेकिन सबको सब पता है लेकिन नोटो की गडडी के आगे वे भी कार्यवाही करने मे लाचार नजर आते है।आपको बता दे कि जिस जगह पर सब्जी मंडी है वह क्षेत्र वीआईपी क्षेत्र की गिनती मे शुमार है, समीप ही जिला कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीयो के कार्यालय भी है,चंद कदमो की दूरी पर मुख्य मार्ग है।जहा पर पुलिस लाइन,महिला थाना और यातायात थाना सहित जिला न्यायालय भी लगा हुआ है इतना सब होने के बावजूद कोठी बाजार के शराब माफिया की हिम्मत का जबाब नही जो कि दडेगम यहा अवैध शराब का कारोबार संचालित कर रहा है ।शराबियो के कारण यहा पर आसपास के रहवासियों तक का जीना दूभर है।हलाकि अनेको बार आबकारी टीम ने यहा पर कारवाई भी की लेकिन शराब माफिया के गुरगो पर कारवाई कर इतिश्री कर दी गयी।जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयो को इस ओर ध्यानाकर्षण करना चाहिए और शराब माफिया के विरुद्ध कडी कारवाई कर यहा से अवैध शराब का कारोबार बंद कराना चाहिए।
*🌈💫सब्जी मंडी कोठी बाजार मे शराब का अवैध कारोबार, लम्बे समय से शराब माफिया बिकवा रहा अवैध शराब*......*🌈💫शराब पीने वालो को मौके पर शराब पीने की भी है वयवस्था कर रखी है शराब माफिया ने*
August 12, 2024
0