नर्मदापुरम ।नागद्वारी मेला क्षेत्र पचमढ़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा पचमढ़ी नागद्वारी मेले में आबकारी विभाग ने नींबूखट , जटाशंकर जलगली मार्ग, फॉरेस्ट तिराहा, महादेव मार्ग आदि स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 47 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त करते हुए चार प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 9400/- रुपए बताई जा रही है।उक्त कार्रवाई में निलेश पवार, कृष्ण कुमार पड़रिया उप निरीक्षक, मदन रघुवंशी, विकास लोखंडे, कैलाश अखंडे, योगेश मोहबिया सहित आबकारी स्टाफ सम्मिलित रहा।
*💫🌈47 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त*
August 09, 2024
0