नर्मदापुरम् ।हमारे जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान भगवान से ऊंचा माना जाता है। दिनांक 20/7 /24 शनिवार को स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आशीष चटर्जी, सुभाशीष चटर्जी एवं श्रीमति जूही चटर्जी डायरेक्टर रहे। कार्यक्रम सरस्वती–पूजन से आरंभ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा गुरु वंदना, दोहे, भाषण, नाटक मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. आशीष चटर्जी द्वारा गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में बताया गया कि गुरु वो है जो पूरे विश्व से तो जीतने की चाह रखे परंतु अपने पुत्र–पुत्री और अपने विद्यार्थियों से हारने की चाह रखे अर्थात गुरु चाहता है कि उसके शिष्य उससे भी श्रेष्ठ बने। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया और उन से आशीर्वाद लिया। अंत में आभार प्रदर्शन छात्रा प्रतिभा मीना द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने यह पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में संपूर्ण शाला परिवार उपस्थित रहा।
*🌈💫गुरु का आशीर्वाद से प्राप्त ज्ञान का प्रकाश मार्ग को सरल बनाता है–डॉ. आशीष चटर्जी*.......*🌈💫गुरु पूर्णिमा पर किया गुरु पूजन*
July 20, 2024
0