नर्मदापुरम।कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन आबकारी टीम ने औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में ग्राम रेसलपुर में पुलिया के पास खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे में रखें हुए दो बैगो की तलाशी लेने पर दोनों बैगो में रखें विदेशी मदिरा (पावर 10000) बीयर के 48 केन जप्त कर, दोनो आरोपियो तरुण पिता सुरेश कहार निवासी जुमेराती, नर्मदापुरम एवं अर्जुन पिता गंगाराम जाटव निवासी बी टी आइ के पास, नर्मदापुरम के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा34(1) के तहत प्रकरण कायम किया गया। वही आबकारी टीम ने कोठी बाजार क्षेत्र में तलाशी लेने पर आरोपी किरण पति सौरभ मंसूरिया से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 का के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।उक्त कार्यवाही में जप्त शराब की कीमत लगभग 8,300 रुपए आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू,वासुदेवाचार्य त्रिपाठी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे।
*🌈💫आबकारी ने की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही*
July 12, 2024
0