Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्यवाही होगी - संभागीय उपायुक्त*

नर्मदापुरम/  संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने केसला विकासखंड के हाई स्कूल सोमालवाढ़ा खुर्द, एकलव्य विद्यालय केसला भरगदा, आश्रम शाला पोड़ार का  निरीक्षण किया। श्री यादव प्रातः 10:20 बजे हाई स्कूल सोमलवाड़ा पहुंचे, विद्यालय की प्रार्थना सभा मे शामिल हुए, उस समय तक केवल 2 शिक्षक एवं एक भृत्य उपस्थित पाए गए। प्राचार्य बालाराम लोहिया तथा शिक्षक तथा 12 मे से 10 शिक्षक समय पर उपस्थिति नहीं मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों को मौके पर ही कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिन मे जवाब प्रस्‍तुत करनें के लिए निर्देश दिए। श्री यादव ने विद्यालय मे विद्यार्थियों की उपस्थिति, पुस्तक वितरण, कक्षाओं के संचालन, बच्चों की उपस्थिति पंजी, छात्रवृति वितरण, साफ सफाई की समीक्षा की गई। विद्यालय परिसर तथा क्लास रूम गंदे पाए जाने पर नाराज़ी व्यक्त कर तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इस विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 33% रहा। ख़राब परिणाम वाले प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्यवाही होगी।श्री यादव ने एकलव्य विद्यालय भरगदा पहुंचकर नवनियुक्त शिक्षको से चर्चा की और मार्गदर्शन दिया। शिक्षकों को डिसिप्लिन्ड, एक्टिव, क्रिएटिव और इनोवेटिव, होने के लिए कहा। पढ़ाई को रोचक बनाने पर जोर दिया। नव निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर इसमे विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। पूर्व सूचना के बावजूद प्राचार्य डी. पी. विश्वकर्मा अनुपस्थित पाए गए, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।श्री यादव ने बालक आश्रम पोड़ार का निरिक्षण किया, बेहतरीन व्यवस्था के लिए अधीक्षक देविप्रसाद यादव की प्रशंसा की। इस अवसर पर छात्रावास कैंपस मे नीम और कटहल का पौधरोपण किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य, अन्य छात्रावासों के अधीक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.