नर्मदापुरम / जिले में रेत का कारोबार खूनी कारोवार होता जा रहा है नर्मदापुरम में रेत माफिया इस कदर हावी है की शासन से ठेका लेने वाली रेत कम्पनियो के कर्मचारियों पर हमला करना गाड़ियों में तोड़ फोड़ करना भय का वातावरण निर्मित करना रेतमाफियाओ की फितरत में आ गया है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त इन रेत माफियाओ ने नर्मदापुरम जिले में शासन से खदानों का ठेका लेने वाली रेत कम्पनियो को कभी भी ढंग से काम नहीं करने दिया। कभी रेत कर्मचारीओ पर हमला किया गया तो कभी उनके वाहनों मे तोड़ फोड़ की गई ,कुल मिला कर यह देखा जा रहा है रेत का कारोवार खूनी कारोबार में तब्दील होता नजर आ रहा है हलाकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्यवाहीयो के बाद कुछ दिनों तक रेत माफिया भूमिगत नज़र आते है लेकिन जैसे ही प्रशासन की पकड़ ढीली होती पडती है, वैसे ही ये रेत माफिया फिर से अपनी करतूतों को अंजाम देने लगते है। गौरतलब रहे कि शासन को करोडो का राजस्व देने वाले इस रेत ठेका कम्पनियो को आखिरकार इन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त रेत माफियाओ से मुक्ति कब मिलेगी,,,?
*💫🌈खदानों का ठेका लेने वाली रेत कम्पनियो पर भारी पड रहे है रेतासुर*
July 05, 2024
0