नर्मदापुरम्/ ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में "अंब्रेला डे" मनाया गया। प्री प्राइमरी के बच्चे इस अवसर पर रंग-बिरंगे पोशाक में बहुत आकर्षक लग रहे थे साथ ही अपने रंग-बिरंगे छाते के साथ कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य किया। कविता बारिश आई छम छम एवं अन्य प्रस्तुत किए। शाला की ओर से बच्चों को अंब्रेला का क्राफ्ट प्रदान किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी व सुभाशीष चटर्जी डायरेक्टर, उप प्राचार्य श्रीमती स्नेहा शर्मा व एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी उपस्थित थे। शाला उप प्राचार्य ने इस अवसर पर बच्चों को बारिश के समय सावधानी बरतने के विषय मे बताया साथ ही अंब्रेला शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के अंब्रा शब्द से हुई इसका अर्थ बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सीमा सांगेवर ने किया।कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती नेहा राठौर व श्रीमती अंकिता चौरे रही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।
*💫🌈द चैम्प्स फन स्कूल में मनाया अंब्रेला डे*
July 26, 2024
0