नर्मदापुरम। जन अभियान परिषद की चयनित नवांकुर् संस्था नव अभ्युदय के द्वारा सेक्टर 2 के ग्राम पथरोटा के पंचायत परिसर, शासकीय माध्यमिक शाला और सड़क किनारे पौधारोपण किया गया| संस्था प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि प्रधान मंत्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत हमारी संस्था द्वारा जगह जगह पौधारोपड़ किया जा रहा है, इसी श्रृंखला मे ग्राम पथरोटा मे मधुकामिनी, जामुन, नीबू, आम और बादाम के पौधे लगाए गए और वायु दूत एप पर डाउन लोड किये गए| इस अवसर पर सुमन सिंह, वैंकेट चिमनिया, शुभम टीकारिया, सचिव ओमकार सिंह उपस्थित रहे|
*🌈💫नवांकुर् संस्था नव अभ्युदय के द्वारा पौधारोपण किया गया*
July 15, 2024
0