नर्मदापुरम। कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे एवं जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज टीम ने ग्राम मनवाड़ा तहसील माखन नगर मे खनिज रेत का अवैध भंडारण/ परिवहन में लिप्त ट्रक MP09ZV3935 को जप्त कर थाना माखन नगर की अभिरक्षा में खड़ा कराया। उक्त कार्यवाही में प्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, एवं अमला शामिल थे। उक्त वाहन के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*💫🌈अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रक जब्त, खनिज विभाग की कार्यवाही*
July 17, 2024
0