नर्मदापुरम/इटारसी ।आयुध नगर ग्वालियर में आयोजित 24 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाली संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 आयुध नगर से बैडमिंटन में प्रत्यक्ष निगम 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद कबीर खान प्रतिका तोमर 200 मीटर दौड़ में समीक्षा मालवीय का चयन हुआ है खिलाड़ियों का दल खेल शिक्षिका प्रीति यादव अंशुमान तिवारी प्राची दीक्षित के नेतृत्व में इटारसी से रवाना हुआ।आयुष निर्वाणी के महा प्रबंधक एके अग्रवाल विद्यालय के प्राचार्य मनीष तुली मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब नर्मदा पुरम के अध्यक्ष बशारत खान आयुध निर्माणी खेल संघ के सचिव राजेश रघुवंशी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए विजेता बनने की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
*💫🌈खेल प्रतियोगिता ग्वालियर के लिए खिलाड़ी रवाना हुए*
July 24, 2024
0