Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈समावेशी शिक्षा पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन 9 जुलाई से 12 जुलाई तक*


नर्मदापुरम/लोक शिक्षण संचालनालय एवं शासन के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 जुलाई से 12 जुलाई तक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों जैसे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास की दिव्यांगता, वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षित करने हेतु शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। दिव्यांग छात्रों हेतु शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, दिव्यांग छात्रवृतियां संबंधित जानकारी, दिव्यांग छात्रों हेतु प्रमाण पत्र जारी करने की जानकारी आदि भी प्रशिक्षण में दी गई। इस प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंडवार दो ग्रुप बनाकर दिया जा रहा है जिले के 168 विद्यालयों से प्रथम समूह में नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, बनखेड़ी तथा द्वितीय समूह में माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया विकासखंड के प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रशांत भदौरिया, शाहिला खान, रामसागर प्रजापति द्वारा विभिन्न सत्रों में दिया गया। इस समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण के जिला समन्वयक अखिलेश पाठक हैं साथ ही एमआरसी श्रीमती अर्चना यदुवंशी तथा हर विद्यालय में समावेशी शिक्षा के नोडल तैयार किए जायेगे जो हर विद्यालय में सहगामी रूप से इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता ने प्रेरक उद्बोधन देकर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। प्रशिक्षण में जिला आई टी सेल समन्वयक सुनील सायलवार, हरवीर गौर भी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.