Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈36वी अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह*

नर्मदापुरम।  रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम में दिनांक 22 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक 36वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 ग्रैंड मास्टर एवं 16 इंटरनेशनल मास्टर ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप एवं  इंडिविजु अल चैम्पियनशिप आयोजित की गई। टीम चैम्पियनशिप में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में प्रथम स्थान, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने द्वितीय स्थान एवं मेट्रो रेल कोलकाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंडिविजुअल चैम्पियनशिप में इंटरनेशनल मास्टर आरोन्यक घोष, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने प्रथम स्थान, ग्रेंड मास्टर दीप्तायन घोष, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने द्वितीय स्थान एवं इंटरनेशनल मास्टर एस. नितिन, दक्षिण रेलवे, चेन्नई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में ऑलम्पिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त पदक का उदाहरण देते हुये भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश को गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया।पमरे खेल संघ के अध्यक्ष  नितिन चौधरी ने महा प्रबंधक महोदया का खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि 12 ग्रैंडमास्टर तथा 16 इंटरनेशनल मास्टर्स के खेल को देखने का मौका मिला। इस अवसर पर उपस्थित मध्यप्रदेश शतरंज कमेटी के सचिव श्री अक्षत खंपरिया तथा अंतरराष्ट्रीय आरबिटर स्वपनिल बन्सोड का भी इस प्रतियोगिता में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया। पुरस्कार वितरण के इस अवसर पर रवि शंकर सक्सेना अपर महाप्रबंधक, नितिन चौधरी/पीसीएमई एवं अध्यक्ष/पमरे खेल संघ, प्रभात/पीसीपीओ, प्रभात कुमार/पीसीएस ओ, अमरेंद्र कुमार/पीसीईई, जी.एम. सिंह/पीसी ओएम,आशुतोष/पीसीई, विवेक शील/मंडल रेल प्रबंधक/जबलपुर,  राहुल जयपुरियार/सचिव महाप्रबंधक, परवीन/समन्वयक/आर.एस.पी.बी., अक्षत खंपरिया/म.प्र.शतरंज कमेटी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.