Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫आरटीओ ने की स्कूली वाहनों मे ओवरलोडिंग पर बड़ी कार्यवाही* *🌈💫बिना परमिट बस सहित 12 वाहनों पर 42,500 की चालानी कार्यवाही*

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना  के दिशा निर्देशन मे आरटीओ श्रीमति निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ टीम ने सिवनी मालवा तहसील में स्कूल में चलने वाले वाहनों के दस्तावेजों सहित ओवरलोडिंग की जांच की।जिसमे टैगोर पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक MP05 P0388 बिना परमिट चलते पर जाने पर 10000 हजार का चालान काटा गया।इसी तरह छोटे स्कूल वाहनों ऑटो, मैजिक के दस्तावेजो की जांच सहित ओवर लोडिंग पाये जाने पर कुल 12 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 42,500 हजार की चालान वसूला गया।स्कूल संचालकों को आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की अपने स्कूल के बच्चो को लाने ले जाने वाले वाहनों की सूची बनाकर आरटीओ में प्रदान करे ताकि वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा सके। जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को आते जाते समय जांच में परेशानी का सामना न करना पड़े। नर्मदा वैली स्कूल तथा जीवा ज्योति स्कूल का निरीक्षण आरटीओ अधिकारी द्वारा किया गया।साथ ही स्कूल संचालकों से अपने वाहनों की नियमित तौर पर जांच, सुरक्षा उपकरण तथा दस्तावेज पूर्ण कराने के लिए कहा गया, जिससे वाहन सड़क मार्ग पर सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.