Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पश्चिम मध्य रेलवे ने तीन माह में 08 फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य पूर्ण*

        
 नर्मदापुरम। रेलवे में अधोसरंचना निर्माण कार्यो को गति प्रदान कर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के निरंतर मोनेटरिंग और मुख्यालय के विभागाध्यक्षों, मंडलो के अधिकारियों के द्वारा तैयार की योजना एवं समन्वय के परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह में  08 फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य पूर्ण किया हैं। अकेले जून माह में 03 फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य पूर्ण किया हैं। जिसमें बरंज, गोंदवाली एवं पिंगोरा स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण पूर्ण किया गया है।पश्चिम मध्य रेल पर कंस्ट्रक्शन,ओपन लाइन गति शक्ति यूनिट (जीएसयू), इरकॉन, आरवीएनएल एवं अन्य कंस्ट्रक्शन विभागों द्वारा फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा रहा हैं। जिसमें जबलपुर मंडल में बरंज, कटंगी खुर्द, मड़वास ग्राम एवं गोंदवाली स्टेशनों पर, भोपाल मंडल में रुठियाई स्टेशन पर, कोटा मंडल में रावथा रोड, रोहल खुर्द एवं पिंगोरा स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। एफओबी का निर्माण अत्यधिक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके किया गया है। इन एफओबी के गर्डर को बाहर तैयार किया जाता है और फिर इसे उच्च क्षमता वाले क्रेन की सहायता से लॉन्च किया जाता है। एफओबी के डिजाइन को मानक सरंचना आरडीएसओ डिजाइन के नियमों के तहत ही पूर्ण निर्माण किया गया है।कई एफओबी में फ्लैट रैम्प की सुविधा दी गई है जिससे यात्रियों को अपना सामान आसानी से खींच कर ले जाने सुविधा होगी  उन्हें सामान को उठाना नहीं पड़ेगा।सभी एफओबी में एलईडी लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे रात्रि में यात्रियों को कोई असुविधा न हो।सभी एफओबी में यात्रियों को चढ़ने व उतरने के लिए स्टेप और नोजिंग एंगल लगाए गए हैं जिससे यात्रियों की फिसलन कम हो। कुछ एफओबी में यात्रियो की सुविधा के लिए हैंड रैलिंग लगाई गई है ताकि दिव्यांगजनों को आसानी से चढ़ने उतरने में सुविधा हो।यात्रियों की फिसलन न हो सभी एफओबी के सतह पर चेकर्ड टाइल्स का उपयोग किया गया है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी एफओबी के ऊपर कवर शेड दिया गया है, जिससे यात्रियों का आवागमन आसान हो।एफओबी की चौड़ाई तीन मीटर के लगभग होती है, जिससे यात्रियों को दोनों तरफ से आवागमन में सुविधाजनक हो ।एफओबी के निर्माण से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने मे सहायता मिलती है। इससे यात्रियों की सुरक्षा में वृद्धि हुई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.