Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निटाया में किया वृक्षारोपण*

नर्मदापुरम ।समीपस्‍थ ग्राम निटाया में विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने वृक्षारोपण किया। ज्ञातव्‍य हो कि 5 से 16 जून 2024 तक जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में जल संवर्धन हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। आज इसी तारतम्‍य में निटाया ग्राम में क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, जनपद सदस्य रीतेश पासी, सरपंच राजेंद्र ठाकुर, सीईओ हेमंत सूत्रकार की उपस्थिति में पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत से ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर, उपयंत्री एस के गौर, पंचायत समन्‍वयक अधिकारी सीमा दुबे सहित ग्राम पंचायत से सचिव सतीश राजपूत, सरपंच राजेन्‍द्र ठाकुर, ग्राम रोजगार सहायक विजेता यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकांती पटैल, पुष्‍पा परते, आंगनवाड़ी सहायिका गुड्डी बाई, स्‍व सहायता समूह से राधा पटैल, रानी यादव ग्रामवासी राज कुमार पटैल, अशोक पटैल, छगन पटैल, किशोरीलाल यादव, लक्ष्‍मी नारायण पटैल सहित अन्‍य  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.