नर्मदापुरम्। बारिश में बैक वाटर और जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नगरपालिका क्षेत्र के बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान जोर शोर से चल रहा है। नगर के प्रमुख आदमगढ़ नाला सहित अन्य नालों को पोकलेन की मदद से चौड़ीकरण किया जा रहा है। साथ ही नालों में ऊगाई आई झाड़ियों को भी हटाया जा रहा है। जिससे कि बारिश का पानी आसानी से नगर की सीमा से बाहर निकल जाए। पोकलेन की मदद से नाले नालियों भारी मात्रा में जमा गाद को निकालकर व्यवस्थित किया जा रहा है। नगर के नाले नालियों की साफ सफाई कराने के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा पोकलेन उपलब्ध कराई गई है।आदमगढ़ क्षेत्र में बारिश के पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों को बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नाले के चौड़ीकरण हो जाने के कारण बारिश का पानी निकाल जाएगा और नागरिकों को समस्या उत्पन्न नहीं होगी। जलभराव की स्थिति भी नहीं बनेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमगढ़ नाला, बंगाली कालोनी, लेंडिया बाजार भीलपुरा, राजघाट, मालाखेड़ी आईटी आई क्षेत्र, कुलामढ़ी रोड, महिमा नगर और भोपाल तिराहे के नाले की दु्रतगति से सफाई की जा रही है। नगरपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।नालों और नालियों में वर्षों में जमी खाद निकाली गई जिससे पानी के निकासी सुचारू हो गया। नगरपालिका परिषद की पोकलेन द्वारा ट्रालियों से गाद निकाल कर उसे व्यवस्थित किया गया। साथ ही आम नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे नाले नालियों में कचरा न डालें। कचरे के लिए आने वाले वाहनों में कचरा डालें। नपा अध्यक्ष नीतू यादव का कहना है कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा नगरपालिका को पोकलेन मशीन उपलब्ध कराई है। जिससे बारिश पूर्व नगर के प्रमुख बड़े नाले, नालियों की सफाई की जा रही हैं। पानी निकासी के मार्ग में जितने भी अवरोध थे उन्हें पोकलेन की मदद से हटाया जा रहा है।
*💫🌈नपा शुरू किया बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान*........*💫🌈कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उपलब्ध कराई पोकलेन*
June 03, 2024
0