नर्मदापुरम। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित मौन धरना प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा निरंतर हिंदू धर्म विरोधी बयान जारी करना, अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का प्राण प्रतिष्ठा में शामिल ना होना, हजारों सालों से रामसेतु के अस्तित्व को काल्पनिक बताना, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करना , हमेशा शाहिदो महापुरुषों का अपमान करना, कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर षडयंत्र पूर्वक सनातन धर्म का अपमान करना और आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा मौन धरना प्रदर्शन कर रही है, हंसने वाली बात है , शर्म आनी चाहिए , कांग्रेस पार्टी की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करती है , ना नेता , ना नीति, न नेतृत्व और ना ही कोई मुद्दा इनके पास बचा हुआ है, जमीनी स्तर पर जीरो और व्हाट्सएप पर हीरो बनने का प्रयास कर रही कांग्रेस पार्टी आज अपने अस्तित्व को जयस्तम चौक पर तलाश कर रही है, भारतीय जनता पार्टी निरंतर विश्व कल्याण ,भारत माता की जय , विकसित भारत संकल्प को लेकर निरंतर कार्यकर रही है, हिंदू धर्म विरोधी कौन सी पार्टी है , यह पूरे देश को मालूम है।, कांग्रेस पार्टी का मौन प्रदर्शन धरना देने से कुछ नहीं होगा, बूथ पर जाकर मेहनत,परिश्रम और पसीना निकालो काम करो और अपना अस्तित्व तलाशो भगवान श्री राम और उनके भक्तों का सदैव भाजपा ने ही सम्मान किया है, लोससभा में अपने 27 सहयोगी दलों को मिलाकर भी कांग्रेस बहुमत के करीब नहीं पहुंच सकी, जबकि बीजेपी ने अकेले की दम पर 240 सीटों का लक्ष्य पूरा किया है, श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही हैं।मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,दिल्ली , उत्तराखंड, हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रचंड जीत दर्ज की है,भाजपा ने पिछले लोससभा चुनाव का अपना वोट शेयर न सिर्फ सुरक्षित रखा बल्कि इसमें बढ़ोतरी भी हासिल की है।हिंदू धर्म, राम भक्तो और सनातन धर्म के सम्मान की चिंता करने की आवश्यकता कांग्रेस पार्टी को नहीं है, बल्कि यह चिंतन करने की जरूरत है कि लगातार तीसरी बार वह सत्ता से दूर क्यों है।
*🌈💫भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाने वाले और रामसेतु के अस्तित्व को काल्पनिक बताने वाले आज मौन धरना प्रदर्शन पर, हंसने वाली बात : जोगिंदर सिंह*
June 07, 2024
0