नर्मदापुरम।ग्वाल महासभा मध्यप्रदेश ने पुरूषोत्तम यादव आत्मज धनराज यादव के मूंग फसल बोई खेत पर बिना किसी आदेश लिए जबरिया कब्जा लेने की नीयत से जेबीसी मशीन के साथ पहुचे लोगों द्वारा हँगामा खड़ा कर परिवार के डराने धमकाने को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन को सौपते हुये इन सभी पर अपराध दर्ज करने की मांग की है तथा एक प्रति पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मिश्रा से की है।ग्वाल समाज कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि रुषोत्तम के खेत पर 19 जून को सुबह से शाम तक अपने पूरे दम खम के साथ आए लोगों की इस शर्मनाक हरकत ने जिला मुख्यालय को शर्मसार किया है ओर यादव समाज को अकेला समझ कर डराया धमकाया है,अगर समय पर तहसीलदार उपद्रव कर रहे लोगों के बीच उपस्थित होकर समझाइस नही देते तो इस परिवार कि जान माल के लिए खतरा पैदा हो सकता था। उक्त विवादग्रस्त भूमि का मामला जिला कौर्ट में प्रचलित है ऐसे में आदर्श गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष आदि का किसी भी न्यायालय द्वारा आदेश पारित किए जाने से पूर्व अपने साथ ले गए लोगों को ग्वाल परिवार के सदस्य की महिलाओं एवं पुरूषोत्तम, धनराज यादव के साथ हुज्जत कर अपने साथ लाए दो पुलिसवालों के माध्यम से शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में बंध करने का दबाब देकर मानसिक एव शारीरिक प्रताड्ना देने के जिम्मेदारों पर अपराध दर्ज होना जरूरी है, अन्यथा यादव समाज चुप नही रहने वाला है।ग्वाल महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर का मांग कि है कि जब तक माननीय जिला न्यायालय में उक्त प्रकरण निराकृत नहीं हो जाता है तब तक आपके अधीनस्थ न्यायिक प्रक्रिया में प्रचलित न किया जाकर आवेदक पुरूषोत्तम यादव के साथ अन्याय होने से रोका जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतवर्षीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभरोश महाते, प्रदेश सचिव आत्माराम यादव, वर्ष पार्षद नरेंद पटेल। कार्यकारिणी सदस्य शंभू दयाल यादव, धनराज यादव आदि शामिल थे।
*🌈💫बिना आदेश बलात कब्जा करने पहुचे लोगो पर अपराध दर्ज हो :ग्वाल महासभा*
June 21, 2024
0