नर्मदापुरम/इटारसी। गांधी मैदान पर चौके-छक्कों पर दर्शक भरपूर आनंद उठा रहे हैं। यहां इटारसी प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आईपीएल का शुभारंभ कराया उन्होंने टीमों से परिचय प्राप्त किया और एक ओवर बैटिंग भी करके उन्होंने भी चौके लगाये। इस अवसर पर संयोजक जितेन्द्र ओझा, अनिल राठी, कुलभूषण मिश्रा, दीप सिंह ठाकुर, राकेश दुबे, अश्वनी मालवीय, जितेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र रणसूरमा, शालीनदास सहित वरिष्ठ क्रिकेटर, टीमों के कप्तान और खेलप्रेमी उपस्थित रहे ।आईपी एल में प्रतिदिन चार मैच खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता शाम 6 बजे प्रारंभ हो रही है। दर्शकों को शाम का इंतजार रहता है, जब दूधिया रोशनी में उनको क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला है। अपने चिरपरिचित अंदाज में कमेंट्रेटर राकेश पांडेय खेल प्रेमियों को कमेंट्री से रोमांचित कर रहे हैं। आईपीएल में पहले दिन चार मैच खेले गये। पहला मैच श्री पशुपतिनाथ बुल्स और एमएम धनलक्ष्मी के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पशुपतिनाथ बुल्स ने निर्धारित 8 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाये। जवाब में एमएम धनलक्ष्मी की टीम 8 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 58 रन ही बना सकी और मैच श्री पशुपतिनाथ बल्स ने जीत लिया। दूसरा मैच लक्ष्य नशामुक्ति केन्द्र और बवेजा प्रॉपर्टी डीलर की टीम के मध्य हुआ। मैच लक्ष्य टीम ने जीता। तीसरा मैच इंडियन फाइटर और कृति किंग्स के मध्य खेला गया जिसमें इंडियन फाइटर 3 विकेट से जीता। अंतिम मैच मैना ब्रदर्स और एसएसडी इलेवन के मध्य हुआ जिसे एसएसडी इलेवन ने 5 रन से जीता।
*☄️💫गांधी मैदान पर आईपीएल क्रिकेट का आगाज, लग रहे चौके-छक्के* ......*☄️💫 सोलह टीमें खेल रही हैं, इटारसी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में*
June 08, 2024
0