नर्मदापुरम।समीपस्थ ग्राम पांजराकला में ग्राम पंचायत के अमले के द्वारा सामूहिक श्रमदान कर ग्राम की सफाई की गई। ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार पूरे जिले में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। निर्देश के परिपालन में जनपद पंचायत की 49 ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पंचायत के द्वारा ग्रामों में नाली सफाई एवं कचरे की सफाई की जा रही है। ग्राम पंचायतों में श्रमदान का आयोजन कर साफ सफाई के कार्य में सहयोग भी लिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत पांजराकला में साफ सफाई का कार्य किया गया सांथ ही श्रमदान भी किया गया श्रमदान में सरपंच राजू चौरे ब्लॉक समन्वयक रामकुमार गौर सचिव सुंदर सिंह राजपूत सहायक सचिव संदीप चौरे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सावित्री चौरे भगवती मिर्धा तृप्ति चौरे विनीता बरेले आशा कार्यकर्ता ममता तिलोतिया दुर्गा चौरे सावित्री सराठे राजकुमारी तिलोतिया आशा सहयोगी सविता चौरे एवं ग्रामीण उपस्थित हुये।
*🌈💫ग्राम पांजराकला में श्रमदान कर ग्राम की सफाई की*
June 12, 2024
0