Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन*.......*🌈💫भोपाल मण्डल के बीना, गंजबासोदा,विदिशा,भोपाल, संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरेगी*

 नर्मदापुरम। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए डॉ. अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के मध्य गाड़ी संख्या 09321/09322 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 फेरे स्पेशल किराया के साथ चलेगी। जो भोपाल मण्डल के बीना, गंजबासोदा,विदिशा,भोपाल, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 29 जून, 2024 से 10 जुलाई, 2024 को प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 10.30 बजे चलकर 15.45 बजे संत हिरदाराम नगर, 16.05 बजे भोपाल, 17.00 बजे विदिशा, 17.30 बजे गंज बासोदा, 18.30 बजे बीना पहुँच कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए  होते हुए अगले दिन 16.00 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून, 2024 से 11 जुलाई, 2024 तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को 21.40 बजे चलकर अगले दिन 16.02 बजे बीना, 17.00 बजे गंजबासोदा , 17.28 बजे विदिशा ,18.00 बजे भोपाल, 18.40 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए होते हुए 23.50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर,आगरा कैंट, मथुरा, फरिदा बाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र,अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी एवं शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशनों पर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन-  इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।यात्रीगण ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए [www.enquiry. indianrail.gov.in](http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.