नर्मदापुरम ।माखननगर पुलिस थाने के तहत आमखेडी रैत खदान मे विगत दिनो रेत कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले एवआमखेड़ी खदान में उपद्रव कर वाहनो मे तोडफोड करने वाले फरार तीन आरोपियों को माखननगर पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि इस मामले मे पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।ज्ञात रहे कि नर्मदापुरम जिले में रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट का रेत खदान का ठेका है।विगत 30 अप्रैल 2024 को कंपनी की आमखेड़ी रेत खदान के रॉयल्टी काउंटर पर हरीश राजपूत, जयजित, रघुवीर राजपूत सहित अन्य साथियों ने मिलकर रेत काउंटर में तोड़ फोड़ कर मारपीट की थी ।जिसकी लिखित शिकायत माखननगर थाने में कंपनी के द्वारा की गई थी 1 मई से आरोपी फरार चल रहे थे। जो कि 28 जून को पुलिस ने इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
*🌈💫आमखेडी रेत खदान मे उपद्रव करने वाले फरार तीनो आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल*
June 29, 2024
0