नर्मदापुरम/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक नर्मदापुरम में ग्रीष्मकालीन कराटे का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल ने बताया है कि डॉ गुरुकरन सिंह पुलिस अधीक्षक एवं स्नेहा चंदेल रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम के मार्ग दर्शन में पुलिस लाईन में 60 -70 खिलाड़ी प्रतिदिन सायंकाल कराटे कोच रोशनी सोनकर से कराते का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, इसी प्रकार पुलिस लाईन में ही फुटबॉल कोच- विजय पुरोहित द्वारा 80 खिलाड़ियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के प्रांगण में सायंकाल 5-30 से 7-30 बजे तक करीब 30-40 बालक बालिका खिलाड़ी कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं ,आज के समय स्वयं के बल पर आत्मनिर्भर, आत्म रक्षा करने के सेल्फ डिफेंस,कांता फाइट इत्यादि में नवयुवक, नवयुवती को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल एवं ब्लाक समन्वयक महेंद्र पचलानिया द्वारा समय समय पर सहयोग दिया जा रहा है।
*💫🌈ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित*
June 03, 2024
0