नर्मदापुरम/ राजस्व विभाग, नर्मदपुराम द्वारा जिला पंचायत के सभागार कक्ष मे गत दिवस दो दिवसीय अल्प विरात सत्र संपन्न हुआ। प्रशिक्षु पटवारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान, नर्मदपुरम की टीम द्वारा दो दिवसीय "अल्पविराम सत्र" जिला नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के मार्ग दर्शन मे संचालित किया गया। सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वल और ईश वंदना से शुरू हुआ। कार्यक्रम के पहले सत्र मे प्रशिक्षु को राज्य आनंद संस्थान का परिचय विस्तार से मास्टर ट्रेनर गणेश दमाडे के द्वारा दिया गया तत्पश्चात कार्यक्रम समनव्यक और मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह द्वारा जीवन के लेखे जोखे पर चर्चा करते हुए कुछ प्रश्न के माध्यम से अनुकूल एवं प्रतिकूल स्थिति में भी हम कैसे आनंदित रह सकते हैं और कैसे हम किसी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करके, किसी की मदद करके, किसी से मदद लेकर, किसी को माफ करके एवं किसी से माफी मांग कर अपनी जिंदगी को आनंदित कर सकते हैं पर ज्ञानोपयोगी जानकारी दी गयी। रिश्तों पर बात करते हुए हम अपने जीवन में संबंधों को, रिश्तो को कैसे मधुर बना सकते है को लेकर मास्टर ट्रेनर अश्वनी मालवीय ने इसको आनंद से जोड़ते हुए रिश्तों के महत्व पर बात की | आज के भागते समय मे लोग चिंता मे अपना मानसिक संतुलन खो रहे है कैसे वो अपनी चिंता को अपने प्रभाव के दायरे मे लाकर उसके समाधान पर काम करके चिंता मुक्त होकर अपने आनंद को बढ़ा सकते है पर गणेश जी ने अपना अनुभव साझा किया वहीं सुमन सिंह ने बोला कि हम सभी एक ऐसा सुंदर नकली मुखोटा ओढ़कर अपना असली रूप छुपा कर अपनी कमियो पर पर्दा डालकर लोगों को अपनी असलियत पता नही होने देते लेकिन जब हम शांत समय लेकर अपने अंदर झांकते है तो अपनी आत्मा हमको हमारे असली रूप से मिलवाती है जो ये भी बताती है कि यही नकली मुखोटा हमको दिखावे के चक्कर मे अंदर से आनंदित होने से रोकता है, इसलिए बहुत जरुरी है कि हम रोज शांत समय ले और अपने आप से बाते करना शुरू करे ताकि हमको खुद ही अपनी अच्छाइयाँ और बुराइयाँ पता चल सके और हम उन पर काम कर सके, साथ ही आनंदक सहयोगी राम भरोस मीना ने शरीर और आत्मा के पोषण पर बात रख उक्त बिंदुओं पर चर्चा कर आज सभी प्रतिभागियों ने जाना कि हम अपने जीवन में आनंद की निरंतरता में कैसे रह सकते हैं। प्रशिक्षण के समापन पर अतिथि रूप मे अपर कलेक्टर वी के सिंह, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख उमेश भार्गव, आर आई दिनेश प्रधान उपस्थित रहे और सभी ने इस प्रशिक्षण की सराहना की| आज के अल्पविराम सत्र संचालन में मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह, गणेश दमाडे, अश्वनी मालवीय एवं आनंदम सहयोगी राम भरोश मीना, राजेंद्र कुशवाह, नेहा जी की सहभागिता रही।
*🌈💫प्रशिक्षु पटवारीयों के बीच दो दिवसीय अल्पविराम सत्र संपन्न*
June 22, 2024
0