नर्मदापुरम।अग्रवाल आर्थो हॉस्पिटल विवेकानंद घाट के पास फ्री हेल्थ चेकअप कैंप रखा गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों का बीएमडी चेक हुआ एवं निशुल्क ओपीडी कर आर्थो से संबंधित जांच की गई। मरीजों को हड्डी से संबंधित होने वाली परेशानियों के विषय में निशुल्क परामर्श दिया गया एवं उनकी बीएमडी की जांच की गई जिससे उनकी हड्डी में ऑस्टियोपोरोसिस की परेशानी का इलाज भी उन्हें बताया गया। कई बड़े,क्रिटिकल आपरेशन करने के बाद अब जिले के सर्वाधिक लोकप्रिय यंग,विदेश से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त,कूल्हे,घुटने के सफल रिप्लेसमेंट इटारसी और नर्मदापुरम में करने वाले व प्रदेश के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा उमंग अग्रवाल ने सभी मरीजों का स्वयं निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया।
*➡️☄️अग्रवाल आर्थो हॉस्पिटल मे फ्री हेल्थ चेकअप कैंप सम्पन्न*
June 24, 2024
0