Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं का प्रथम दौर संपन्‍न*

जबलपुर।श्रीमती शोभना बंदोपाध्‍याय, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्‍य रेल के संरक्षण एवं  अमरेन्‍द्र कुमार, प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर एवं मुख्‍य राजभाषा अधिकारी के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में पश्चिम मध्‍य रेल के मुख्‍यालय में दिनांक 18.06.2024 एवं 19.06. 2024 को प्रथम दौर की अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक 18.06.2024 को प्रथम सत्र में हिंदी टिप्‍पण एवं आलेखन प्रतियोगिता का एवं दूसरे सत्र में भारतीय लोकतंत्र का महापर्व- चुनाव" विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 19.06.2024 को  महेश कुमार, उप वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी तथा उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी की अध्‍यक्षता में 'लोकतंत्र को बढवा देने में मीडिया की भूमिका' विषय पर हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्री आशुतोष पाण्‍डेय, उप मुख्‍य विद्युत इंजीनियर एवं श्रीमती आशारानी प्राध्‍यापक, रानी दुर्गावती विश्‍वविद्याल, जबलपुर निर्णायक मंडल के रूप में शामिल हुए। कार्य क्रम का संचालन राज रंजन श्रीवास्‍तव राजभाषा अधिकारी ने किया। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम मध्‍य रेल पर स्थित मुख्‍यालय सहित तीनों मंडलों तथा दोनों कारखानों में प्रति वर्ष प्रथम दौर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्‍थान प्राप्‍त करने वाले कर्मचारियों के बीच क्षेत्रीय स्‍तर पर दूसरे दौर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। दूसरे दौर की प्रतियागिताओं में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले कर्मचारी अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं में पश्चिम मध्‍य रेल का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.