नर्मदापुरम/इटारसी। नगर मंत्री कुणाल सराठे ने कहा कि जम्मू के अंदर आम नागरिक एवं सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा जानलेवा हमले की घटनाएं लगातार घट रही है। लोकतंत्र के उत्सव में जम्मू कश्मीर के नागरिकों द्वारा अच्छी सहभागिता के कारण पाकिस्तान पोषित जिहादी ताकते बौखला गई है। इसी कारणवश यह घटनाएं हो रही है।पाकिस्तान पोषित आतंकी कृत्यों के विरोध में शीघ्र कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति बनाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद देश भर में पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।इस दौरान भाग संयोजक कुलदीप डागर, नगर सहमंत्री काजल बस्तवार,सविता केवट नीरज प्रजापति,साक्षी कोरी आतिश परमार,आर्यरन तिवारी, देवा भाट,अनमोल सदेले,पीयूष शुक्ला आदर्श,दीपा,शिवानी,दीप्ति,सविता,यश, ईशान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*💫🌈अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया*
June 17, 2024
0