Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पंचम राज्य कैंपोरी में ग्रैंड कैंपफायर समारोह संपन्न*

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा जिला स्काउट दें जबलपुर में आयोजित तीन दिवसीय पंचम राज्य कैंपोरी के शनिवार दूसरे दिन ग्रैंड कैंपफायर समारोह महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में  संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक आर.एस.सक्सेना, राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महा प्रबंधक पंकज शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं मुख्यालय प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित जबलपुर मंडल के समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।स्काउट गाइड शिविर परंपरा अनुसार अग्नि प्रज्जवलित कर महाप्रबंधक ने ग्रैंड कैंपफायर का शुभारम्भ किया। ग्रैंड कैंपफायर में मुख्यालय सहित जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल से भाग ले रहे स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी। भोपाल मंडल ने जहां गणेश वंदना, नाटक दुनिया एक पागलखाना तथा बुंदलेखंडी लोक नृत्य की प्रस्तुती देकर समा बांधी वही जबलपुर मंडल ने बढ़ाई लोक नृत्य एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोटा मंडल ने ब्रज की होली लोक नृत्य की प्रस्तुती दी। इसके पूर्व कोटा मंडल के बैंड टीम ने मनमोहक धून बजायी। तीनों मंडलों द्वारा अपने-अपने मंडल की उपलब्धियों को प्रदर्शनी स्टाॅल लगाकर दिखाया गया। गाइड्स द्वारा आकर्षक रंगोली भी सजाए गए।इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट एवं गाइड संगठन का अपने सदस्यों में आत्मविश्वास, आत्म निर्भरता एवं सेवा की भावना को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान है।स्काउट एवं गाइड निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र एवं मानव सेवा के पथ पर निरंतर सक्रिय रहेंगे तथा प्रतिस्पर्धा की भावना का परिचय देते हुये अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम मध्य रेल का नाम रौशन करेंगे। समारोह को सफल बनाने में राज्य सचिव एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सौरव कुमार, सहायक सचिव जी.के.नंदनवार, सहायक राज्य आयुक्त आशीष शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट रंजन कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अमीनुद्दीन अंसारी, संजीव तिवारी सहित मुख्यालय एवं तीनों मण्डलों के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.