नर्मदापुरम। नगर पर्यावरण मित्र गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण मित्रो द्वारा प्रत्येक रविवार को नर्मदा जी के किनारे साफ सफाई का अभियान चलाया जाता है । इसी अभियान के अंतर्गत आज राजघाट नर्मदा तट पर श्रमदान कर साफ सफाई एवम् वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण मित्रों ने राजघाट पर क्रियाकर्म करने वाले लोगो को स्वच्छता बनाए रखना एवं एक पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस पर्यावरण एवं वृक्षारोपण अभियान में नगर के राजेंद्र गिरी,अखिलेश गुप्ता DGM SPM, राजकुमार भारद्वाज ,आशीष गुप्ता ओमप्रकाश श्रीमती बिंदिया माझी ,संतोष माझी राजेश गौर , विनोद पटेल ,चौहान साहब ,अनिल अग्रवाल,दीपेंद्रजी तोमर,अमित नामदेव सचिव वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*➡️💫राजघाट नर्मदापुरम में साफ सफाई कर वृक्षारोपण हुआ*
June 16, 2024
0