Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈नॉन इंटरलॉकिंग प्रस्तावित ब्लॉक के चलते ट्रेनें प्रभावित*

नर्मदापुरम ।दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट  - बल्लारशाह खण्ड में तीसरी रेललाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर - यशवंतपुर - जबलपुर एवं जबलपुर - मदुरई - जबलपुर सहित दो जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :- प्रारभिंक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ :- दिनाँक 22 एवं 29 जून 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर - यशवंतपुर एक्सप्रेस और  इसी प्रकार दिनाँक 23 एवं 30 जून 2024 यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर - जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दो-दो फेरे निरस्त रहेगी।दिनाँक 20, 27 जून एवं 04 जुलाई 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर - मदुरई स्पेशल ट्रेन और  इसी प्रकार दिनाँक 22, 29 जून एवं 06 जुलाई 2024 को मदुरई से  गाड़ी संख्या 02121 मदुरई - जबलपुर स्पेशल ट्रेन तीन-तीन फेरे निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यातर करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.