नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। सामान्य वनमंडल की सिवनीमालवा वन परिक्षेत्र की आमाकटारा सकिॅल मे पदस्थ वन अधिकारियों एव कर्म चारियो ने वनक्षेत्र से मुरूम का अवैध उत्खनन व परिवहन किये जाने की आशंका पर एक डंपर और जेसीबी को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।सूत्रों की मानें तो आमाकटारा सकिॅल के समीप ही इन्दौर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है।कंपनी के काम मे लगे डंपर जेसीबी को वन परिक्षेत्र की सीमा के करीब से वन कर्मियो ने अवैध उत्खनन व परिवहन की आशंका होने पर दोनो वाहनो को जब्त कर पीओआर काटकर कारवाई की है।तत्सबंध मे एसडीओ सामान्य सिवनीमालवा का कहना है कि मामले मे कारवाई की गयी है दोनो वाहनो को जब्त कर लिया गया।
*🌈💫वनक्षेत्र अवैध उत्खनन होने की आशंका पर जेसीबी और डंपर जब्त*....*🌈💫वन अधिकारियों ने कारवाई कर पीओआर काटा*
June 26, 2024
0