*💫🌈बिना स्टापेज रुकने वाली 4 बसों को आरटीओ ने किया जप्त* *💫🌈1 बस बिना परमिट तथा फिटनेस की हुई जप्त*
June 22, 2024
0
नर्मदापुरम।शनिवार को परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप द्वारा ली गई परिवहन एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में नर्मदापुरम शहर के विभिन्न मार्गो पर जांच दल द्वारा बसों के निर्धारित स्टापेज देखे गए तथा निर्धारित स्टापेज पर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर रुककर सावारी भरने तथा उतारने वाली बसों की धरपकड़ की गई, 4 बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया, साथ ही पिपरिया तहसील में एक यात्री बस क्रमांक RJ09PA3093 बिना परमिट तथा बिना फिटनेस के सवारी ले जाते हुए मिली, जिसे जप्त कर पिपरिया थाने में जप्त किया गया, जांच के दौरान अन्य वाहनों से 15000 चालानी राशि वसूल की गई, जिन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई उन सभी वाहन संचालकों को वाहनों में किसी भी प्रकार की कमी न रखने की सख्त हिदायत दी गई। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की आगामी दिनो में किसी भी बस संचालक द्वारा अपनी बसों को निर्धारित स्थान पर न रोककर अन्यत्र स्थान पर रुकता हुआ पाया गया तो ऐसे वाहनों पर सख्ती के साथ परमिट निरस्त तथा चालानी कार्यवाही की जाएगी, आरटीओ जांच दल द्वारा बिना स्टापेज रुकने वाली बसों पर कार्यवाही निरंतर की जाएगी।