*🌈💫बिना स्टापेज रुकने वाली बसों का कटा चालान, 1 बस का परमिट निरस्त*
June 28, 2024
0
नर्मदापुरम। बिना स्टापेज रुकने वाली बसों पर कार्यवाही के हेतु दिए गए निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर में बिना स्टापेज किसी भी जगह सड़क पर रुककर सावारी भरने तथा उतारने वाली 4 यात्री बसों को जप्त किया गया था। जिन्हे नोटिस द्वारा परमिट शर्तो के उल्लंघन का लिखित जवाब मांगा गया था।लिखित जवाब प्राप्त होने के उपरांत 3 यात्री बसों का बिना स्टापेज सावारी भरने पर 210 00 हजार रुपए का चालान काटा गया तथा 1 यात्री बस क्रमांक MP05 P 0280 का परमिट निरस्त किया गया, सभी बस संचालकों से लिखित में भविष्य में दोबारा परमिट शर्तो का उल्लंघन न करने का आश्वासन दिया गया।आरटी ओ अधिकारी द्वारा सभी बस संचालकों को सख्त हिदायत दिया गया है की परमिट शर्तो के पालन के साथ ही निर्धारित स्टापेज पर ही रुककर सवारी बैठाए तथा उतारे, जिससे बिना कारण जाम को स्थिति न बनें। जब तक सभी बसें निर्धारित स्थान पर रुकना शुरू नही कर देती, तब तक आरटीओ जांच दल द्वारा बसों पर कार्यवाही जारी रहेगी।