नर्मदापुरम। रेतमाफिया ने अफसर के द्वारा पकडी ट्रेक्टर ट्राली को छुडाकर भागा।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आ रहा है। सूत्रों की मानें तो आज जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना माखननगर से अपनी टीम के साथ दौरा करके लौट रही थी तभी दोपहर 12 बजे के आसपास टीम मे अपने वाहन से चल रही एसडीएम नीता कोरी ने मालाखेडी मे संकल्प माल के सामने एक ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पकडा। बताया जा रहा है कि पकडी ट्रेक्टर ट्राली को अफसर अपने सिपाही की निगरानी मे वहा छोडकर कलेक्टर मैडम के साथ पायलेटिंग मेआगे निकल गये,सूत्रों की मानें तो इसी बीच कोई रेतमाफिया गोलू और नीलेश
वहा मौके पर पहुचे और सिपाही के साथ गाली गलौज को धमकाते हुए ट्रेक्टर ट्राली को छुडा ले गये।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आदेशानुसार अफसर विशेष अभियान चलाकर रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कारवाई कर रहे है।बाबजूद इसके रेतमाफिया अफसरो से भयभीत होने की बजाय उन्हे चुनौती दे रहे है । जिसका जीता जागता नजारा आज देखने को मिला। आपको बता दे कि ये रेत माफिया वही गोलू है जिसकी ट्रेक्टर ट्राली को कल जब तहसीलदार कीर्ति प्रधान और पटवारी देवेंद्र जाटव ने बांद्राभान रोड पर रोका था तो ट्रैक्टर ड्राइवर उनके सामने ही ट्रैक्टर भगाते हुए आगे निकल गया था। इतना ही नही इसी रेत माफिया के विरुद्ध देहात थाने मे पूर्व से भी रेत चोरी 379 के मामला दर्ज है ।सूत्रों की मानें तो इसकी जिला बदर की कार्यवाही की फाइल भी कलेक्टरेट मे चल रही है। ज्ञात हो की पिछले कई वर्षो से यह रेत चोरी के कारोबार में लिप्त है और अधिकारियो को धमकाना इसका पेशा है ।आज पकडी गयी ट्रैक्टर ट्राली भी अभी तक प्रशासन की पहुंच से दूर है। प्रशासन के द्वारा मॉल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। इस सबंध मे एसडीएम नीता कोरी का कहना है सबंधित मामले मे तहसीलदार को एफ आई आर कराने भेजा गया है।
*🌈💫अफसर ने पकडी रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली, रेतमाफिया ने सिपाही को धमकाकर ट्रेक्टर ट्राली ले भागा**🌈💫रेत माफिया के विरुद्ध हो सकती है बडी कारवाई*
May 30, 2024
0