नर्मदापुरम/ जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा 09 मई 2024 को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ में मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जेल में निरूद्ध बंदियों के हेपेटाटिस-बी, एवं सी., एच. आई. वी. एड्स, सिफलिस जांच स्क्रीनिंग की गई।आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंश चुघ, लैब टेक्निशियन दिलीप ठाकुर, डाटाऐन्ट्री ऑपरेटर रत्ना टिप्पन, प्रिजनपियर मोवीलाइजर शाकिर अली द्वारा जेल में निरूद्ध 210 पुरूष बंदियों की हेपेटाटिस-बी./सी., एच. आई. वी. एड्स, सिफलिस स्क्रीनिंग एवं जांच की गई।आयोजित शिविर के दौरान जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे, अष्टकोण अधिकारी हितेश बंडिया, (जेल चिकित्सक)डॉ. कुनाल राठोर, श्रीमती इन्दू राज साहू (मेलनर्स) उपस्थित रहे।
*💫🌈केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में जांच शिविर आयोजित*
May 11, 2024
0