नर्मदापुरम। हमारे धर्म शास्त्रों में प्यासे को पानी पिलाने का महत्व बताया गया है। इसी का अनुसरण करते हुए श्री खेड़ापति कीर्तन मंडल के सदस्यों के द्वारा बैशाख मास की बुद्ध पूर्णिमा पर माँ नर्मदा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए ठंडा जूस का वितरण का आयोजन रखा। मंडल के सदस्य नारायण शंकर तिवारी ने बताया कि श्री खेड़ापति कीर्तन मंडल पिछले कई वर्षों श्री राम नाम संकीर्तन करते आ रहे है जिसमें सुबह नित्य कीर्तन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर एवं ग्यारस को रात में कीर्तन अलग अलग भक्तो के घरों में होता है मंडल हमेशा ऐसे ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। बैशाख मास में मण्डल की ओर से भंडारे का आयोजन होता भी है । इस बार नई पहल कर माँ नर्मदा में स्नान करने आये श्रद्धालुओं को जूस पिलाने का निर्णय लिया था। इस कार्यक्रम में मंडल के नारायण शंकर तिवारी सोमनाथ सिंह गौर, गोविंद सराठे, जीवन पाठक , जीवन लाल मीना, सुरेश अग्रवाल,गौरी शंकर खंडेलवाल, मनीष तिवारी , मनोज अग्रवाल नवलानी जी, आदित्य दुबे एवं मंडल के अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
*💫🌈मंडल ने श्रद्धा से श्रद्धलुओं को पिलाया जूस*
May 23, 2024
0