Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈रेलवे कारखाने के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होता है एलएचबी व्हील मेंटेनेंस कार्य*

नर्मदापुरम् । पश्चिम मध्य रेल में सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना निशात पुरा भोपाल में एलएचबी व्हील सेट ओवरहॉलिंग का कार्य किया जाता है। जहा पर उत्पादन तथा उच्चतम गुणवत्ता के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एलएचबी व्हील मेंटेनेंस को विकसित किया गया है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के निरंतर प्रयासों से मुख्य कारखाना प्रबंधक के निर्देशन में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एलएचबी व्हील मेंटेनेंस में पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को उत्पादकता,कार्य प्रबंधन, तकनिकी प्रशिक्षण दिया जाता है।सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्र में एक कियॉस्क लगाया गया है जिसमे एलएचबी व्हील सेट के सभी मैन्युअल एवं कम्पोनेट ड्राइंग और स्पेसिफि केशन डिजाइन तथा आरडीएसओ एवं रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देशों एवं पत्रों तथा कर्मचारियों के ट्रैनिग के लिए इमेजेस, डाक्यूमेंट्स, वीडियो दिखाए गये है। रेल मॉनेटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर द्वारा एलएचबी व्हीलों को डिजिटल डेटा रिकॉर्डिंग की जाती है।इससे एल एचबी व्हीलों का एनालाइसिस माइक्रो लेवल तक आवश्यकतानुसार किया जा सकता है। ये कक्ष पूर्णरूप से वाई-फाई से लैस है। परफॉरमेंस इंडिकेटर एक डिस्प्ले है जिसमे एलएचबी व्हील के आउटटर्न, एक्सल डिस्क, वव्हील डिस्क, सीटीआरबी रोलर बीयरिंग, ऑयलर रिंग इत्यादि का रिजेक्शन एनालाइसिस डिस्प्ले किया गया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्र में आरडी एसओ, रेलवे बोर्ड एवं कैमटेक द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी भी डिस्प्ले द्वारा प्रदर्शित की जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.