नर्मदापुरम/ तहसीलदार सोहागपुर अलका एक्का द्वारा पुरानी तहसील स्थित साइबर रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, लाइट, रिकॉर्ड अव्यवस्थित पाया गया। जिसके लिए संबंधितों को तहसीलदार द्वारा 2 सप्ताह में साइबर रिकॉर्ड रूम की साफ सफाई, बंद पड़े लाइटों को सुधरवाने, रिकॉर्ड का व्यवस्थित संधारण के लिए निर्देशित किया गया है। साइबर रिकॉर्ड रूम में अग्निशामक संयंत्र चालू अवस्था में नहीं पाया गया जिसे चालू कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके पालन में साफ सफाई कार्य कराया जाकर रिकॉर्ड को व्यवस्थित जमाया गया। लाइट पंखे जो बिगड़े हुए थे उन्हें भी दुरुस्त कराया गया।
*💫🌈तहसीलदार सोहागपुर ने किया पुरानी तहसील स्थित साइबर रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण*
May 20, 2024
0