नर्मदापुरम। सेठानी घांट में ग्रायत्री परिवार नर्मदापुरम के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया । सेठानी घांट पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने एकत्रित होकर लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं लोगों को नशा नहीं करने की सलाह दी। गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम के अशोक यादव ने बताया कि गायत्री परिवार के द्वारा नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें कार्यक्रमों के दौरान एक बुराई के रूप में नशे की आदत को छोड़ने के लिये कहा जाता है आपने कहा कि मिशन का एक नारा भी है व्यसन से बचायें सृजन में लगायें अभियान के दौरान गायत्री परिवार के सदस्य उमेश कुमार सिंह बसंत कुमार मलैया एन डी सराठे रामकुमार गौर के.के. उपाध्याय राम मोहन परसाई सुरेन्द्र कुमार सोनी अशोक यादव सुरेखा यादव सहित अन्य गायत्री परिवार के परिजन शामिल रहे।
*💫🌈गायत्री परिवार के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर चलाया गया जागरूकता अभियान*
May 31, 2024
0