नर्मदापुरम।भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन और मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में अलार्म चैन पुलिंग (एसीपी) की रोकथाम, रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 के प्रचार/प्रसार तथा जहरखुरानी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु "जन जागरण" जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान, भोपाल पोस्ट से निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक अवदेश कुमार एवं स्टाफ ने भोपाल स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर ट्रैन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों तथा आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर यात्रियों को बैनर तथा मेगाफोन से उद्घोषणा के माध्यम से यात्री गाड़ियों में चेन पुलिंग नहीं करने की सलाह दी।यात्रियों को समझाया गया कि वे समय पर स्टेशन प्लेटफार्म पर आकर, ट्रेन के आगमन होने पर अपने-अपने सीट पर बैठ जाएं, चलती गाड़ी में चढ़ने/उतरने का प्रयास न करें, अनावश्यक रूप से बिना वैध कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग नहीं करें। साथ ही, रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 के प्रचार प्रसार तथा जहर खुरानी संबंधी घटनाओं की रोकथाम हेतु यात्रियों को जागरुक कर समझाइश दी गई।वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल, श्री प्रशांत यादव ने बताया कि भोपाल स्टेशन से रवाना होने वाली कुछ प्रमुख गाड़ियों में ज्यादातर चेन पुलिंग संबंधी घटनाएं यात्रियों द्वारा की जाती है, जिसके कारणों में यात्रियों द्वारा समय पर स्टेशन नहीं पहुंचने, गलत गाड़ी में बैठ जाने, खाना पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरने पर नहीं चढ़ने से तथा नींद लग आदि है तथा संबंधित सभी अनुचित कारणों से गाड़ियों में चैन पुलिंग की जाती है।
इस अभियान के अंतर्गत यात्रियों को जागरूक किया गया कि एसीपी करने से अन्य गाड़ियां भी प्रभावित होती हैं जिससे गाड़ियाँ गंतव्य पर देरी से पहुंचती है तथा चेन पुलिंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाती है l रेल प्रशासन अपने यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है।