नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाड टीम ने डाॅग टीना के साथ वन परिक्षेत्र चूरना, सुखतवा रेंज के रेल्वे स्टेशन काला आखार ,सुखतबा हाट बाजार,केसला डूब छेत्र डांडी वाडा नयापुरा, बरधा घाट ,दोडी झुनकर, बगलापुरा घाट आदि क्षेत्रों मे वन्य प्राणी सुरक्षा के गस्ती कर चेकिंग की व वन्य प्राणियो की सुरक्षा के लिए प्रचार प्रसार किया गया।
*💫🌈 सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाड टीम द्वारा सुखतवा वन परिक्षेत्र के तहत कालाआखर सहित अन्य स्थानो पर गश्ती और चेकिंग की गई*
May 30, 2024
0