नर्मदापुरम। भगवान परशुराम जयंती पर निकली गई भव्य शोभा यात्रा का स्वागत हलवाई चौक पर व्यापारी महासंघ द्वारा किया गया।इस अवसर पर व्यापारी कल्याण महासंघ अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र चौकसे सचिब मनोहर बड़ानी,उदित द्विवेदी कैप्टन करैया,गोविंद मूलचंदानी,गौरव सेठ,श्रीनारायण खंडेलवाल विजय गुप्ता, गुप्ता सहित अन्य व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित थे यह जानकारी व्यापारी महासंघ के मीडिया प्रभारी जाकिर खान ने दी।
*💫🌈व्यापारियों ने किया शोभायात्रा का स्वागत*
May 09, 2024
0